
दिल्ली में बढ़ता तापमान कोरोना वायरस पर कोई असर नहीं डाल पा रहा है
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का प्रकोप झेल रहे लोगों पर अब गर्मी ( Heat ) की मार पड़ना शुरू हो चुकी है। पिछले 3-4 दिन के आंकड़े को अगर देखा जाए तो राजधानी दिल्ली में तापमान ( Temperature ) 40 डिग्री के पार ही चल रहा है। हैरानी वाली बात ये है कि शुक्रवार को दिल्ली में तापमान 45 डिग्री तक जा पहुंचा।
इस हफ्ते दिल्ली को गर्मी से राहत नहीं
मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को सीजन का सबसे गर्म दिन था। दिल्ली में अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री रहा। पालम में तो तापमान 44.1 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग का मानना है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। शुक्रवार और शनिवार को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन इसकी वजह से गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। तापमान 42 से 43 डिग्री बना रह सकता है। शुक्रवार को दिल्लीवासियों चिलचिलाती धूप का सामना किया।
अगले हफ्ते और बढ़ जाएगी गर्मी
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद ये साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में राजस्थान से आने वालीं गर्म हवाएं दिल्ली को झुलसाएंगी। अगले हफ्ते दिल्ली में तापमान और बढ़ेगा। दिल्ली जैसा हाल उत्तर-भारत के और राज्यों का भी है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शुक्रवार को तापमान 41 डिग्री रहा।
कोरोना पर नहीं पड़ा रहा कोरोना का कोई असर!
आपको बता दें कि बढ़ते तापमान के बीच लोगों को ये उम्मीद है कि उन्हें कोरोना वायरस से जरूर राहत मिल जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नजर आ नहीं रहा है। 22 मई यानि कि शुक्रवार को दिल्ली में 45 डिग्री तापमान के बीच कोरोना के 660 नए मामले सामने आए। इससे पहले 19, 20 और 21 मई को भी दिल्ली में कोरोना के 500 से ज्यादा नए केस सामने आए और इन दिनों तापमाना 40 डिग्री के पार ही रहा।
Updated on:
22 May 2020 08:37 pm
Published on:
22 May 2020 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
