14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरनाथ यात्रा पर मंडराया आतंकी साया, घुसपैठ की फिराक में हैं 450 आतंकवादी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर घाटी में तबाही मचाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने लश्कर और जैश-ए-मोह्मद के 450 आतंकियों को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के लॉंच पैड पर इकट्ठा किया है।

2 min read
Google source verification
अमरनाथ यात्रा पर मंडराया आतंकी साया

अमरनाथ यात्रा पर मंडराया आतंकी साया, घुसपैठ की फिराक में हैं 450 आतंकवादी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में रमजान के दिनों में बढ़े आतंकी गतिविधियों को लेकर अब सरकार की बेचैनी बढ़ गई है। लेकिन इससे इतर खुफिया रिपोर्ट में हुए एक खुलासे से सरकार के अंदर हलचल मच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 450 आतंकी घुसपैठ की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर घाटी में तबाही मचाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने लश्कर और जैश-ए-मोह्मद के 450 आतंकियों को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के लॉंच पैड पर इकट्ठा किया है।

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं सबसे ज्यादा

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक घुसपैठ के लिए 11 नए लॉंच पैड को भी सक्रिय किए गए हैं। खुफिया रिपोर्ट मेें इस बात का जिक्र किया गया है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा से पहले बड़े धमाके करने के फिराक में हैं। हालांकि इन रिपोर्टों के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण ढ़ंग से पूर्ण करना है। बता दें कि रिपोर्ट में बताया गया है कि 450 आतंकियों में से सबसे ज्यादा आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं और इन आतंकियों को पीओके में पाकिस्तान सेना की छत्रछाया में बनाए घए नयाली ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षित किया गया है। दूसरी और लश्कर के आतंकियों को पीओके के बोई, मदारपुर, फगोश और देवलियां के ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग दी जा रही है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि आईएसआई मौजूदा समय में जैश के आतंकियों पर ही ज्यादा भरोसा करता है और केल, शारदी, दुधनियाल, अथमुगम, जूरा, लीपा, पछिबन चमन, तन्डपानी, नयाली, जनकोट और निकैल पीओके में स्थित 11 लॉन्चिंग पैड है जहां पर 450 आतंकियों को घुसपैठ के लिए इकट्ठा किया गया है।

अलग-अलग जगह में घुसपैठ के लिए तैयार हैं आतंकी

रिपोर्ट में बताया गया है कि एलओसी पार बिम्बर गली के सामने लॉन्च पैड पर इस समय 127 आतंकी मौजूद हैं। तो वहीं दूसरी और नौशेरा के सामने सीमा पार 30 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार हैं। इसके अलावा मेंढर सेक्टर के सामने कृष्णा घाटी में सीमा पार लॉंच पैड पर 35 आतंकी तो वहीं पूंछ के सामने 30 और तंगधार सैक्टर में 61 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार हैं।