
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत आने पर पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत को एक बार फिर अंजाम दिया है। यही वजह है कि भारत के पंजाब एक बार फिर आतंकी हमले की चेतावनी जारी हुई है।
पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद पठानकोट के सभी विभागों को इमरजेंसी के दौरान तैयार रहने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को खाली करवाया है।
सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद पठानकोट और नूरपुर (हिमाचल प्रदेश) के बीच जंगलों में तलाशी अभियान जारी कर दिया है।
सुरक्षा एजेंसियों से लगातार मिल रहे आतंकी इनपुट के बाद पंजाब पुलिस ने पठानकोट, गुरदासपुर और बटाला में तीन दिन तक स्पेशल सर्च ऑपरेशन करने का निर्णय लिया है।
Updated on:
11 Oct 2019 09:48 pm
Published on:
11 Oct 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
