
नई दिल्ली: आतंकियों ने एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। शुक्रवार को आतंकियों ने जाकूरा इलाके में एक पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। आतंकवादियों के इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जबकि इस हमले में एक अन्य घायल हो भी गया।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को श्रीनगर के इलाके जकूरा में आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में एक आतंकी को पकड़ लिया गया है। जबकि दो आतंकी वहां से भाग निकले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आतंकियों की तलाश जकूरा क्षेत्र में जारी है।
सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई
श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इम्तियाज पार्रे ने कहा कि आतंकियों ने पुलिस सर्च पार्टी पर गोलीबारी कर दी। इस हमले में उपनिरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) इमरान टाक की मौत हो गई। जबकि एक विशेष पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं फिलहाल हम दूसरे हमलावरों की खोज कर रहे हैं। वहीं आतंकवादियों के हमले में घायल पीएसओ को इलाज के लिए श्रीनगर के स्किम्स में इलाज के लिए दाखिल किया गया है।
सेना ने इलाके को किया सील
आतंकियों के हमले के बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जहां सेना द्वारा आतंकवादियों की तलाश की जा रही है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक बोले, 1989 के बाद बढ़ा विद्रोह
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) मुनीर खान ने एक नीजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि उप-निरीक्षक इमरान अहमद भी इस हमले घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि घाटी में 1500 पुलिसकर्मियों की हत्या 1989 विद्रोह के बाद कर दी गई है। वहीं जून में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद आय्युब पंडित की भी हत्या कर दी गई थी। हाल ही के महीनों में कई पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई।
Published on:
17 Nov 2017 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
