
जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। वहां आज तीन जगहों पर आतंकी हमले हुए। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान विदेशियों के तौर पर हुई है। सरक्षाबलों के अनुसार- कई घंटों तक चली मुठभेड़ में नारंग इलाके में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर किया। वहीं रामबन में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चली। इस दौरान एक पुलिस जवान शहीद हो गया। जबकि तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक रामबन के बटोत में सेना के काफिले पर आतंकी ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया। जानकारी के मुताबिक आतंकी घरों में छिपे हुए थे और लोगों को बंधक बनाया हुआ था। सुरक्षाबलों ने 6 लोगों को आतंकियों से मुक्त करा लिया।
वहीं, श्रीनगर में भी आतंकी हमले हुए हैं। डाउनटाउन इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके हैं। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई । जम्मू कश्मीर में हालात को देखते हुए कई जगहों पर पाबंदियां फिर से लागू कर दी गई हैं।
धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को रद्द करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट एक अक्तूबर से सुनवाई शुरु करेगा। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों वाली संविधान पीठ इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी थी। आर्टिंकल 370 के हटने के बाद कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित हो गया था। जिसके बाद घाटी से 370 हटने से नाराज लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ कई याचिकाएं दायर की थीं। इन याचिकाओं पर कोर्ट ने अक्तूबर में सुनावाई का फैसला लिया है।
UNGA में भारत ने पाक को दिया करारा जवाब
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। शनिवार को भारती विदेश मंत्रालय की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उसे आतंकियों को पेंशन देने वाला अकेला देश बताया। मैत्रा ने कहा कि UNGA में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण नफरत से भरा हुआ था। उनकी कही हर बात झूठी है। उन्होंने अतंरराष्ट्रीय मंच का गलत इस्तेमाल करते हुए गुमराह करने की कोशिश की। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को दिए अपने भाषण में पाक पीएम इमरान खान ने भारत की गलत छवि पेश करने की कोशिश की थी। जिसके बाद मैत्रा ने आज राइट टू रिप्लाई के तहत पाकिस्तान के हर झूठ का पर्दा फाश किया।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जोरदार बम धमाका
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शनिवार की शाम जोरदार बम धमाका हुआ। इस धमाके में जमात उलेमा-ए-इस्लाम फजल के नेता मौलाना मोहम्मद हनीफ समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हैं। धमाका किला अब्दुल्लाह जिले के चमन क्षेत्र में हुआ। यह क्षेत्र अफगानिस्तान से सटा हुआ है। इस धमाके की वजह से आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई इमारतें भी हिल गईं।
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पाक मीडिया के अनुसार इस धमाके में जमात उलेमा-ए-इस्लाम फजल के नेता मौलाना मुहम्मद हनीफ समेत आठ लोग घायल हुए थे। मौलाना हनीफ को क्वेटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पैन को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन 31 दिसंबर तक बढ़ी
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की डेडलाइन को आयकर विभाग ने एक बार फिर बढ़ा दिया है। नई डेडलाइन 31 दिसंबर है। पहले यह समयसीमा 30 सितंबर को समाप्त हो रही थी। विभाग की तरफ से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सरकार के इस कदम से उन लोगों को राहत मिलेगी जिन्होंने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से नहीं जोड़ा है। नए नोटिफिरेशन के तहत 31 दिसंबर तक पैन कार्ड को आधार से ना जोड़ने पर यह इन-ऑपरेटिव हो जाएगा, यानी आप इसकी मदद से वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे। 31 मार्च को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने साफ कहा था कि अगर किसी के पास पैन और आधार कार्ड दोनों है, तो उन्हें जोड़ना अनिवार्य है।
महाराष्ट्र में भाजपा विधायक चरण वाघमारे गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महिला पुलिसकर्मी से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के मामले में तुमसर से भाजपा विधायक चरण वाघमारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वाघमारे ने 16 सितंबर को महिला पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया था। वाघमारे के खिलाफ 18 सितंबर को केस दर्ज किया गया था।
बता दें कि 16 सितंबर की रात 10 बजे तुमसर के कृषि उपज मंडी में कामगारों को सुरक्षा किट वितरित की जा रही थी। वहां तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ भाजपा शहरी अध्यक्ष अनिल जिभकाटे का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विधायक वाघमारे बीच-बचाव करके मामला शांत कराया। लेकिन इसके दो दिन बाद 18 सितंबर को महिला पुलिसकर्मी ने वाघमारे और शहर अध्यक्ष जिभकाटे के खिलाफ छेड़छाड़ और गालीगलौच करने के आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करा दी।
अभ्यास मैच में क्रिकेटर केएस भरत ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो अक्टूबर से टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। लेकिन टेस्ट मैच से पहले भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 279 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने मैच के तीसरे एवं आखिरी दिन आठ विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। बता दें कि मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था।
90 की हुईं सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर
आज सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 90वां जन्मदिन है। अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों में राज करने वाली लता मंगेशकर 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के यहां पैदा हुई थीं। इस मौके पर उनके फैन्स और बॉलिवुड सितारों ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। लता मंगेशकर को बॉलिवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। अमिताभ ने उनके लिए काफी स्पेशल विडियो पोस्ट किया है।
अमिताभ ने इस विडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'लता मंगेशकर जी की 90वीं वर्षगांठ पर, मेरे कुछ शब्द, कुछ भावनाएं... आदर सहित। अमिताभ के अलावा पर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी वीडियो के जरिए लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी।
Updated on:
28 Sept 2019 11:05 pm
Published on:
28 Sept 2019 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
