नई दिल्लीPublished: Jul 28, 2021 09:37:04 pm
Anil Kumar
केंद्र सरकार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पिछले दो वर्षो में आतंकी घटनाओं की संख्या में भारी कमी आई है। जून, 2020 तक की इसी अवधि की तुलना में जून 2021 तक आतंकी घटनाओं में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑलआउट शुरू किया है और अब तक सैंकड़ों आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। अब केंद्र सरकार ने बुधवार को एक बड़ी जानकारी दी है। केंद्र ने बुधवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में पिछले दो वर्षो में आतंकी घटनाओं की संख्या में भारी कमी आई है। सरकार ने राज्यसभा में बताया कि जून, 2020 तक की इसी अवधि की तुलना में जून 2021 तक आतंकी घटनाओं में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है।