नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के सोपोर में मंगलवार को आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला कर दिया। हैंड ग्रेनेड से किए गए इस हमले में चार जवान जख्मी हुए हैं। जिन्हें अस्पाताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर बारामूला जिले में भी आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान व एक नागरिक घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने सोपोर इलाके में संग्राम क्रॉसिंग पर सीआरपीएफ के दल पर ग्रेनेड फेंका। इस विस्फोट में चार व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की तलाशी के लिए घेराबंदी की गई है।