25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि मंत्री ने किसानों से आंदोलन छोड़ने का अनुरोध किया, कहा-ठंड में असुविधा का सामना करना पड़ेगा

Highlights किसानों ने साफ कर दिया है कि वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहेंगे। किसान संघ के नेताओं के साथ चर्चा का पांचवां दौर पूरा हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
agriculture minister

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर।

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसानों और केंद्र सरकार में टकराव जारी है। विज्ञान भवन में किसानों और सरकार के बीच आज पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा साबित हुई। किसानों ने साफ कर दिया है कि वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहेंगे।

वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि वे किसानों से अपना आंदोलन छोड़ने का अनुरोध करते हैं ताकि किसान को इस ठंड के मौसम में असुविधा का सामना न करना पड़े। दिल्ली के नागरिक भी सुविधा के साथ जीवन जी सकें। शनिवार को भी आम सहमति नहीं बन सकी। अब अगले दौर की वार्ता 9 दिसंबर को होगी। आज की बैठक करीब 2 बजे शुरू हुई थी जो शाम 7 बजे तक चली।

बैठक से बाहर निकलकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज किसान संघ के नेताओं के साथ चर्चा का पांचवां दौर पूरा हुआ। चर्चा बहुत अच्छे माहौल में हुई। हमने कहा है कि एमएसपी जारी रहेगी। इस पर किसी भी प्रकार का खतरा और इस पर शंका करना बेबुनियाद है। इसके बावजूद किसी के मन में कोई शंका है तो सरकार उसका समाधान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।