
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर।
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसानों और केंद्र सरकार में टकराव जारी है। विज्ञान भवन में किसानों और सरकार के बीच आज पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा साबित हुई। किसानों ने साफ कर दिया है कि वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहेंगे।
वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि वे किसानों से अपना आंदोलन छोड़ने का अनुरोध करते हैं ताकि किसान को इस ठंड के मौसम में असुविधा का सामना न करना पड़े। दिल्ली के नागरिक भी सुविधा के साथ जीवन जी सकें। शनिवार को भी आम सहमति नहीं बन सकी। अब अगले दौर की वार्ता 9 दिसंबर को होगी। आज की बैठक करीब 2 बजे शुरू हुई थी जो शाम 7 बजे तक चली।
बैठक से बाहर निकलकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज किसान संघ के नेताओं के साथ चर्चा का पांचवां दौर पूरा हुआ। चर्चा बहुत अच्छे माहौल में हुई। हमने कहा है कि एमएसपी जारी रहेगी। इस पर किसी भी प्रकार का खतरा और इस पर शंका करना बेबुनियाद है। इसके बावजूद किसी के मन में कोई शंका है तो सरकार उसका समाधान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Updated on:
05 Dec 2020 09:24 pm
Published on:
05 Dec 2020 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
