25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में कल से दौड़ेगी देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे झंडी

देश में 28 दिसंबर को पहली पूर्ण स्वचालित मेट्रो की शुरुआत होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ड्राइवरलेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे देश में अपनी तरह की इस पहली ट्रेन का सफर 37 किलोमीटर का होगा

2 min read
Google source verification
दिल्ली में कल से दौड़ेगी देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे झंडी

दिल्ली में कल से दौड़ेगी देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे झंडी

नई दिल्ली। देश में कल यानी 28 दिसंबर को पहली पूर्ण स्वचालित (चालक रहित) मेट्रो ट्रेन ( driverless train ) की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) इस ड्राइवरलेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। देश में अपनी तरह की इस पहली ट्रेन का सफर 37 किलोमीटर का होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

VIDEO: कृषि कानूनों पर बोले राजनाथ- कोई मां का लाल किसानों से जमीन नहीं छीन सकता

DMRC के कॉर्पोरेशन संचार के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेट्रो ट्रेन 37 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन पर जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन के बीच चलेगी। डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को इसके साथ ही 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21) की यात्रा के लिए पूरी तरह से परिचालन नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) भी लॉन्च करेंगे।

हरियाणा में पति को चारपाई से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, भारत में हर दिन 88 रेप

डीएमआरसी ने 25 दिसंबर 2002 को शाहदरा और तीस हजारी के बीच अपना पहला कॉरिडोर खोला था। शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो के 18 साल की सेवा पूरी हो जाएगी। इस समय दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 285 स्टेशनों के साथ लगभग 389 किलोमीटर तक फैला है। मेट्रों का नेटवर्क अब दिल्ली की सीमाओं को पार करते हुए उत्तर प्रदेश में नोएडा और गाजियाबाद, हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ और बल्लभगढ़ तक पहुंच चुका है और इसमें विभिन्न दिशाओं में आगे के विस्तार पर भी काम चल रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) पिछले करीब 3 साल से चालकरहित मेट्रो ट्रेन का ट्रायल कर रहा था। इसका पहला ट्रायल पहली बार सितंबर 2017 को इसका ट्रायल शुरू किया गया था।

आपको बता दें कि वर्तमान में दिल्ली मेट्रो लगभग 390 कि.मी. लंबे नेटवर्क पर ट्रेन संचालन कर रही है। दिल्ली में 11 कॉरिडोरों (नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित) पर 285 स्टेशन हैं। दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर रोजाना लगभग 60 लाख लोग यात्राएं करते हैं।

PM Narendra Modi के 'मन की बात' का किसानों ने थाली बजा कर किया विरोध

चालक रहित मेट्रो ट्रेन में क्या है खास