
कैशाल विजयवर्गीय।
नई दिल्ली। पश्विम बंगाल में हाल ही में भाजपा नेताओं पर पथराव किया गया था। भाजपा नेता जेपी नड्डा और कैशाल विजयवर्गीय के काफिले पर यह हमला हुआ था। इस दौरान विजयवर्गीय चोटिल भी हुए थे।
बुधवार को उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव, बिना किसी डर के पश्चिम बंगाल में आयोजित किए जाएं। उसके लिए यह अहम है कि राज्य प्रशासन मशीनरी का उपयोग नहीं किया जाए। यदि पुलिस शामिल है, तो निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं।
बीते हफ्ते पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले का शिकार बने भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की सुरक्षा बढ़ा दी गई। विजयवर्गीय को अब बुलेटप्रूफ गाड़ी दे दी गई है। अब वे भी सामान्य गाड़ी में नहीं चलेंगे। पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी को पहले ही जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है,अब उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी भी दी गई है।
Updated on:
16 Dec 2020 07:03 pm
Published on:
16 Dec 2020 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
