21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने जारी की खाने-पीने की नई रेट लिस्ट, जानें किसके कितने हैं दाम

रेलवे ने यात्रियों के लिए खाने-पीने की सामानों को लेकर एक नया रेट लिस्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
रेलवे ने जारी की खाने-पीने की नई रेट लिस्ट

रेलवे ने जारी की खाने-पीने की नई रेट लिस्ट, जानें किसके कितने हैं दाम

नई दिल्ली। रेलवे यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों के लिए खाने-पीने की चीजों पर एक नया रेट लिस्ट जारी किया है। अब यात्रियों से कोई भी वेंडर ज्यादा पैसे नहीं वसूल सकता हैं। क्योंकि कई बार यात्रियों को उन सामानों के वास्तविक दाम का पता नहीं होता है और उनसे जितना मांगा जाता है वे उसका भुगतान कर देते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि रेलवे ने यात्रियों के लिए खाने-पीने की सामानों को लेकर एक नया रेट लिस्ट जारी किया है। बता दें रेट लिस्ट को लेकर जागरुक नहीं होने कारण यात्री सरकार की योजनाओं और नियमों से वंचित रह जाते हैं और फिर उन्हें सफर के दौरान खाने-पीने पर ज्यादा दाम चुकाना पड़ता है।

रेल सफर के दौरान खाने-पीने के वस्तुओं की नई लिस्ट

आपको बता दें कि रेलवे ने ट्रेनों और स्टेशनों में मिलने वाले चाय, नाश्ते औऱ भोजन के वास्तविक दामों की लिस्ट जारी की है। रेलवे के नए लिस्ट के मुताबिक170 मिली की क्षमता वाले डिस्पोजेबल कप में 150 मिली चाय का मूल दाम 5 रुपए है। इस नए सूची के मुताबिक, स्टेशन और ट्रेन दोनों जगहों पर इसका मूल्य 5 रुपए बताया गया है। इसके अलावा इसी तरह के कप में 150 मिली चाय का मूल्य 7 रुपए है। ट्रेनों और स्टेशन दोनों जगहों पर टी बैग के साथ इसका मूल्य 7 रुपए रखा गया है। इंस्टैंट कॉफी पाउडर वाला कॉफी कप का भी वास्तविक मूल्य 7 रुपए रखा गया है। तो वहीं सील बंद पीने के पानी के एक लीटर बोतल का मूल्य स्टेशन औऱ ट्रेन दोनों जगहों पर 15 रुपए रखा गया है। जबकि 500 मिली वाली पानी की बोतल की कीमत 10 रुपए है। ये स्टेशन और ट्रेन दोनों जगहों की कीमत है।

रेलवे का यू-टर्न: तय मानक से ज्यादा सामान पर 6 गुना जुर्माने का फैसला वापस लिया

वेज और नॉनवेज भोजन के लिए नई दरें

आपको बता दें कि रेलवे ने सफर में वेज और नॉनवेज खाने की वस्तुओं के भी नए रेट लिस्ट जारी किए हैं। सस्ते दामों में खाना खाने वालों के लिए ये भोजन स्टेशनों पर 15 रुपए में उपलब्ध होता है। जबकि ट्रेनों में ये खाना 20 रुपए में उपलब्ध होता है। ब्रेड, बटर, कटलेट या इडली, वड़ा, उपमा या वड़ा, पोंगल इत्यादि का वास्तविक मूल्य स्टेशनों पर 25 रुपए रखा गया है जबकि ट्रेनों पर इसका मूल्य 30 रुपए है। रेड, बटर औऱ ऑमलेट जो स्टेशनों पर 30 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध है जबकि ट्रेनों में इसका मूल्य 35 रुपए है। शाकाहारी (वेज) भोजन जिसका स्टेशनों पर कीमत 45 रुपए है जबकि ट्रेनों में इसकी कीमत 50 रुपए है। इसी प्रकार मांसाहार (नॉनवेज) कैसेरोल मील की कीमत स्टेशनों पर 50 रुपए जबकि ट्रेनों पर 55 रुपए है।