
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से उम्मीद जताई है कि जल्द नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। दिल्ली में आमतौर पर दिसंबर के आखिरी में नर्सरी दाखिले की शुरूआत हो जाती है। इस बार कोरोना के कारण अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार आज प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल की बैठक हुई। इसमें यह मुद्दा उठाया गया, जिस पर सीएम केजरीवाल ने नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री के अनुसार सरकार होने के नाते जिम्मेदारी है कि किसी बच्चे और अभिभावक के साथ अन्याय न हो। प्राइवेट स्कूल को स्कूल चलाने की छूट है, प्राइवेट स्कूल को हम अपना पार्टनर मानते हैं। सभी बच्चों को स्कूल में दोबारा लौटना था, लेकिन अभिभावकों को चिंता है। स्कूल खोलने का अनुभव कई देशों में अच्छा नही रहा है। कोई अभिभावक नहीं चाहता कि उसके बच्चे को कोरोना हो जाये।
Updated on:
02 Feb 2021 05:58 pm
Published on:
02 Feb 2021 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
