
सबसे पहले वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी।
नई दिल्ली। शनिवार को देशभर में चयनित केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा। ड्राइ रन के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज दिल्ली में होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में बहुत गंभीरता से प्रयास हो रहा है। कम से कम दो वैक्सीन ने अप्रूवल के लिए ड्रग कंट्रोलर के यहां आवेदन किया है।
ड्राइ रन के लिए परा देश तैयार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पहले चरण में वैक्सीन के ड्राई रन के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। जैसे चुनाव के वक्त बूथ लेवल तक तैयारी की जाती है। वैसी ही तैयारी वैक्सीनेशन के लिए की है। पहले चरण में जिन लोगों को ये वैक्सीन दी जानी है, उनकी लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। सबसे पहले वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी।
Updated on:
01 Jan 2021 02:17 pm
Published on:
01 Jan 2021 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
