19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां मैं आपको देखना चाहती हूं, मुझे मत मारो, गर्भपात से टुकड़ों में बंट जाते हैं जिगर के टुकड़े

कोई अविवाहित प्रेमी जोड़ा आपसी सहमति से संबंध तो बना लेता है। लेकिन लड़की के प्रेगनेंट होने पर समाज के डर से अपने ही बच्चे को गिरा देता है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jan 16, 2018

abortion

नई दिल्ली। इस धरती पर जन्म लेने वाली हर एक लड़की का सपना होता है कि वो भी अपनी कोंख से अपनी संतान को जन्म दे। लेकिन कुछ सामाजिक कुरीतियों की वजह से वो मां बनने से वंचित रह जाती हैं। आज भी हमारे देश में लड़कियों को बोझ माना जाता है। इसलिए एक महिला के मां बनने से पहले उसके पेट में पल रहे बच्चे का जेंडर टेस्ट कराया जाता है। यदि महिला के पेट में कोई बच्ची पनप रही है तो उसका गर्भपात करा दिया जाता है।

दूसरे मामलों में कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कोई अविवाहित प्रेमी जोड़ा आपसी सहमति से संबंध तो बना लेता है। लेकिन लड़की के प्रेगनेंट होने पर समाज के डर से अपने ही बच्चे को गिरा देता है। इसमें भी एक अलग मामला सामने आता है जिसमें कई बार लड़की तो मां बनने के लिए तैयार होती है लेकिन लड़के की वजह से उसे गर्भपात कराना पड़ता है। इसके अलावा और भी कई कारण होते हैं जिसकी वजह से गर्भपात कराया जाता है। आज हम आपको कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें दिखाना का मकसद गर्भपात को त्यागना है।

क्या आपने कभी सपने में भी सोचा है कि गर्भपात कराते वक्त आपके जिगर के टुकड़े का क्या हाल होता होगा। गर्भधारण के दौरान 1 महीने के बाद गर्भ में पल रहे बच्चे के शरीर के अंग विकसित होने शुरु हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी तमाम तस्वीरें दिख जाएंगी, जिसमें गर्भपात के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे की स्थितियों को दिखाया जाता है। लेकिन अफसोस इतना कुछ होने के बाद भी लोग अपनी इस तुच्छ सोच से ऊपर उठकर जीने को तैयार ही नहीं हैं। इतना ही नहीं हर कोई जानता है कि गर्भपात में बच्चे की तो मौत होती ही है साथ ही मां की जान को भी काफी खतरा होता है। गर्भपात के कई मामलों में मां की जान भी चली जाती है।