
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक महीने से चल रहे सियासी ड्रामे का आखिरकार अंत हो गया। तीन दिन के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस ने बहुमत ना होने की वजह से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार भी उपमुख्मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। अब महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार रहेगी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरें राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। कल यानी 28 नवंबर को वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
महाराष्ट्र के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरें गुरुवार शाम 6 बज कर 40 मिनट पर शपथ लेंगे। लेकिन आपको बता दें कि उद्धव के शपथ की ये तारीख और समय पहली नहीं। इससे पहले दो बार उनके शपथ ग्रहण का समय और तारीख बदला जा चुका है।
पहले ख़बर थी कि शिवसेना प्रमुख 1 दिसंबर को शाम 5 बजे शपथ लेंगे। लेकिन फिर इसे बदल कर 28 दिसंबर किया गया। समय 5 बजे ही रखा गया। लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। फिर अंतिम निर्णय लिया गया कि उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को शाम 6.40 मिनट पर शपथ लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे ज्योतिषीय गणना बड़ी वजह हो सकती है। हिंदुत्व की राजनीति के नाम से जाने जाने वाली शिवसेना बिना शुभ मुहूर्त के सरकार कैसे बना सकती है। यही वजह है कि शपथ की तारीख और समय को दोबारा बदल दिया गया है।
अमित शाह को भी भेजा जाएगा न्योता
मुंबई के शिवाजी पार्क में होने वाले उद्धव के शपथ ग्रहण का न्योता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भेजा जाएगा। वहीं, पीएम मोदी न्योता भेजने के सवाल पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शपथ ग्रहण का न्योता प्रधानमंत्री मोदी को भी भेजा जाएगा।
Updated on:
27 Nov 2019 10:15 am
Published on:
27 Nov 2019 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
