
Utility: 1 जनवरी से इन 10 नियमों होने जा रहा बदलाव, साल खत्म होने से पहले हो जाएं अपडेट
नई दिल्ली। 2020 जाने वाला है और हम नव वर्ष यानी 2021 का स्वागत करने जा रहे हैं। हर बार की तरह आने वाले साल में हमकों कुछ नई चीजें और नए बदलाव देखने को मिलेंगे। कुछ ऐसे बदलाव जिनका असर हमारे रोजमर्रा के जीवन पर पड़ता दिखाई देगा। 1 जनवरी 2021 (Rules changing from January 1) से कई नियम बदल जाएंगे। इसलिए जरूरी है कि हम समय रहते इन बदलावों के बारे में जान लें, ताकि हमें कोई नुकसान न उठाना पड़े।
इस सूची में 10 बदलाव शामिल हैं-
चेक पेमेंट सिस्टम ( Check payment system)
1 जनवरी, 2021 से चेक पेमेंट से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा। इस बदलाव के अनुसार सकारात्मक भुगतान व्यवस्था के तहत चेक के माध्यम से 50 हजार रुपए या इससे अधिक के भुगतान पर कुछ जरूरी जानकारियों को फिर से पुष्टि करनी होगी। हालांकि यह खाता धारक पर निर्भर होगा कि चाहे तो वो इस सुविधा का फायदा उठाना चाहता है या नहीं?
कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स ( Contactless Card Transaction )
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार एक जनवरी से कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स की लिमिट्स दो हजार से बढ़कर पांच हजार रुपए हो गई है। इसका लाभ यह होगा कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पांच हजार रुपए के भुगतान के लिए अब पिन नहीं डालना होगा।
Mutual fund investment के नियम बदले
सेबी ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। नए बदलावों के अनुसार अब फंड्स का 75 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी में इंवेस्ट करना अनिवार्य होगा। हालांकि फिलहाल यह लिमिट 65 प्रतिशत है।
UPI payment में बड़ा बदलाव
नए साल में यूपीआई के माध्यम से भुगतान करना भी महंगा हो जाएगा। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने थर्ड पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ऐप्स पर एक्सट्रा चार्ज लगाने का ऐलान किया है।
GST Return के नियम भी बदले
एक जनवरी से लागू होने जा रहे नए नियम के अनुसार अब जिन कारोबारियों का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपए से कम होगा, उनको हर माह रिटर्न दाखिल नहीं करना होगा। अब करदाता केवल 8 रिटर्न ही भरेंगे।
लॉन्च होगी सरल जीवन बीमा पॉलिसी
हां, 2021 में आप कम प्रीमियम में बीमा पॉलिसी ले सकेंगे। IRDAI की ओर से इस संबंध में सभी कंपनियों को सरल जीवन बीमा लॉन्च करने के निर्देश दिए गए हैं। IRDAI ने एक स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस पेश करने का निर्देश दिया है।
कुछ फोन में बंद हो जाएगा Whatsapp
1 जनवरी के बाद से कुछ एंड्रायड और आईओएस फोन पर वॉट्सऐप अब महंगा होगा। नए बदलाव के अनुसार पुराने पड़ चुके सॉफ्टवेयर पर वॉट्सऐप नहीं चल पाएगा।
कारें होंगी महंगी
एक जनवरी से सबसे ज्यादा फर्क ऑटोमोबाइल मार्केट पर पड़ने वाला है। दरअसल, कई कंपनियां अपने कई मॉडल के रेट बढ़ाने वाली हैं। इसलिए नए साल में गाड़ियां खरीदनी कुछ महंगी होंगी। इस क्रम में मारुति, महिंद्रा, रेनॉ और MG मोटर पहले ही अपनी गाड़ियों के दामों में इजाफा कर चुकी हैं।
Fastag लगवाना जरूरी
1 जनवरी से सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग (FASTag) लगाना जरूरी होगा। परिवहन मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि बिना फास्टैग के नेशनल हाईवे के टोल पर दोगुना शुल्क वसूला जाएगा।
फोन करने से पहले लगाना होगा '0'
टेलिकॉम सेक्टर में भी आने वाले साल में बड़ा बदलाव देखने कस मिलेगा। 1 जनवरी से अगर आप किसी लैंडलाइन से कोई मोबाइल नंबर मिलाते हैं तो उसके लिए पहले 0 लगाना होगा। जीरो न लगाने पर फोन नहीं मिल पाएगा।
Updated on:
21 Dec 2020 10:00 pm
Published on:
21 Dec 2020 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
