23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौंकिए मत ये सारे गांव हमारे देश में ही हैं, बाकी के नाम देख लिए तो हंस-हंसकर पेट में दर्द हो जाएगा

सबसे पहले हम यूपी से ही शुरु कर देते हैं। यहां मथुरा ज़िले के गोवर्धन में एक गांव का जिसका नाम है चूतड़ टेका।

2 min read
Google source verification
mathura

नई दिल्ली। इस दुनिया को लेकर हम जितनी कल्पना करते हैं, असल में ये दुनिया काफी अलग और अजीबो-गरीब है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे जगहों को लेकर आए हैं, जिनके नाम सुनकर आप हंस-हंस कर पगला जाएंगे। ज़बरदस्त हंसने के बाद जब आपके पेट में दर्द होने लगेगा तो आप सोचेंगे कि क्या किसी जगह का नाम ऐसा भी हो सकता है, जिसे हम आम बोल-चाल की भाषा में असामान्य समझते हैं।

mathura

सबसे पहले हम यूपी से ही शुरु कर देते हैं। यहां मथुरा ज़िले के गोवर्धन में एक गांव का जिसका नाम है चूतड़ टेका। समझ गए न किसे कहते हैं ये, समझ गए तो दोस्तों के साथ शेयर करो। और नहीं समझे तो दोस्तों के साथ शेयर करके इसका मतलब पूछ लो।

telangana

तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में एक गांव है। लेकिन यह गांव हम लोगों के लिए काफी खास हो सकता है, क्योंकि इस गांव को नाम टट्टी खाना है। लेकिन वहां के लोगों को इस नाम से कोई दिक्कत नहीं है।

assam

असम में तो एक गांव ऐसा है जिसका नाम बड़ा ही मज़ेदार है। नाम आप फोटो में ही देख लें, आई न हंसी। पता है, क्योंकि आप अपने कई दोस्तों को इसी नाम से बुलाते होंगे।