17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता की इस लड़की का फेसबुक पोस्ट हो रहा है वायरल, अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ उठाई आवाज

यह एक बहुत ही दुःख की बात है कि लोग बदलाव को आगे आने के लिए तैयार नहीं हैं चाहे उनकी आँखों के सामने आसपास कुछ भी गलत भले ही होता रहे...

3 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Dec 29, 2016

This Kolkata Woman Was Asked To Leave A Restaurant

This Kolkata Woman Was Asked To Leave A Restaurant For A Horrible Reason

कोलकाता: यह निर्भर नहीं करता कि हम एक देश के तौर पर कितना आगे बढ़ रहे हैं, बस कुछ चीज़ें भारत भारत में कभी नहीं बदल सकतीं! उदाहरण के तौर पर सिस्टम में भृष्ट अधिकारी, समाज में बिना बात का गलत अनुमान लगाने वाले जजमेंटल लोग, अनचाही सलाह, पितृसत्ता, पुरुष प्रधान होने की गलत धारणा इत्यादि। वास्तव में यह एक बहुत ही दुःख की बात है कि लोग बदलाव को आगे आने के लिए तैयार नहीं हैं चाहे उनकी आँखों के सामने आसपास कुछ भी गलत भले ही होता रहे।

The post reflects what Das called a passive support for such people from society (Photo: Facebook)अपने साथ हुई ऐसी ही कुछ गलत घटना का जिक्र कोलकाता की एक लड़की विजया दास ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये शेयर किया है. जो क्रिसमस के दिन आम लोगों की तरह ही अपने परिवार के साथ कोलकाता के सुकांत नगर स्थित शेर-ए-पंजाब रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गई.

कोलकाता निवासी 26 वर्षीय विजया दास का यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हुआ है और लोगों तरह तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. ज्यादातर लोग विजया के साथ हुए इस गलत व्यवहार पर अपने विचार रख कर उनका समर्थन कर रहे हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि ऐसे ही लोग उस वक्त कहाँ होते हैं जब किसी के साथ कुछ गलत हो रहा होता है. पोस्ट में उन्होंने बताया है कि किस तरह लड़कियों को अपने साथ हुए गलत का सामना काफी कठिन होता है, लेकिन करना पड़ता है।

विजया दास ने अपने पोस्‍ट में लिखा कि उन्‍होंने 25 दिसंबर को अपने पैरेंट्स के साथ रेस्‍टोरेंट में डिनर करने का प्‍लान किया। इस दौरान वह कोलाकाता के सुकांता नगर स्‍थित फेमस रेस्‍टोरेंट शेर-ए-पंजाब में गई थीं। उन्‍होंने वहां पर डिनर ऑर्डर किया। तभी उनकी नजर सामने बैठे उस शख्‍स पर पड़ी जो उन्‍हें लगातार देख रहा था। उसके देखने का तरीका बेहद गंदा था। हालांकि यह साफ था कि उसने काफी ज्‍यादा ड्रिंक कर रखी थी।

इस पर वह उसे काफी देर तक इग्‍नोर करती रहीं, लेकिन इसके बाद उनसे नहीं रहा गया। उन्‍होंने अपने पापा को अपनी जगह पर आकर बैठने को कहा जिससे कि वह उसकी गंदी निगाहों से बच सकें। इसके बाद उस शख्‍स ने भी अपनी जगह बदल दी। वह सिर्फ उन्‍हें ही नहीं वहां पर आने जाने वाली हर लड़की को काफी गंदे तरीके से देख रहा था। यह देखकर उनसे नहीं रहा गया और वह उस पर चिल्‍ला पड़ी। इस पर वह अपनी सफाई देने लगा कि वह उन्‍हें नहीं देख रहा है। वह यह भी नहीं जानता कि वह उस पर क्‍यों चिल्‍ला रही हैं। इस दौरान वह धीरे-धीरे मुस्‍कुराए जा रहा था। इस पर उनके पापा ने उन्‍हें समझाया और साथ में डिनर करने लगे। इसके बाद भी वह वही सब करता रहा और कहता जा रहा था कि जो कहना है मैनेजमेंट से कहो उससे नहीं।

हालांकि इसके बाद उन्होंने सब इग्‍नोर करते हुए जल्‍दी से अपना खाना खत्‍म किया, तभी अचानक से रेस्‍टोरेंट के मैनेजर उसके पास आए और बोले कि अब आप इसे छोड़ दीजिए। इस पर विजया दास का कहना था कि गलत वह कर रहा है। मैनेजर का कहना था कि वह उनको कैसे अभी जाने के लिए बोल दे। इसलिए आप लोग अब यहां से चले जाइए, क्‍योंकि आपका डिनर हो गया है।



मेनेजर का यह रवैया देख वह अचंभित हो गईं कि उसने उस शख्स की हरकत पर कुछ नहीं कहा, बल्कि इससे उलट उसने उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया। क्या वो शख्स रेस्टोरेंट की बिक्री बढ़ा रहा था. यह सब देखकर विजया को यह अहसास हुआ कि आज समाज में बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले इस वजह से भी हो रहे हैं। आज कल लोग बिजनेस बढ़ाने के लिए गंदे लोगों का समर्थन करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में उन्‍होंने इस पोस्‍ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों से सवाल पूछा कि क्‍या उस शख्‍स का विरोध करके उन्‍होंने गलत किया।

विजया के इस पोस्ट को 7000 से ज्यादा लोगों ने शेयर कर उनकी बात को आगे बढ़ाया है. और लगभग 5000 से ज्यादा लोगों ने उनकी बातों समर्थन कर उसे पसंद किया है।