20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार डांसर के प्यार ऐसा पागल हुआ यह इंसान कि इस हद तक चला गया

प्यार अंधा होता है, लेकिन कई लोग प्यार के चक्कर में कई बार इतने गिर जाते हैं कि बहुत कुछ गलत कर बैंठते हैं...

2 min read
Google source verification
jyoti

कहते हैं कि प्यार वह अनमोल चीज है जो हर किसी के नसीब में नहीं होता। लेकिन कई लोग प्यार में इतने पागल हो जाते हैं कि वह गलत काम करना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही हुआ गुजरात में जब एक शख्स जिसका नाम प्रीतेश है, उसे एक बार डांसर ज्योति से प्यार हो गया। पेशे से बार डांसर ज्योति को कई लोगों के बार में डांस करना पड़ता था, जो बात प्रीतेश को अच्छी नहीं लगती थी। प्रीतेश ने उसे कई बार उसे यह काम छोड़ने के लिए भी कहा। इसी बीच ज्योति की नजदीकियां किसी तीसरे इंसान से बढ़ गई। यह बात प्रीतेश को हजम नहीं हुई और उसने ज्योति की गर्दन काट दी।

प्रीतेश ज्योति के प्यार में इतना पागल था कि उसने उस पर 2 करोड़ रुपये तक लुटा दिए थे। यही नहीं प्रीतेश शादीशुदा था लेकिन उसे ज्योति के प्यार में पागल कर दिया था। अब प्रीतेश को हत्या के आरोप में पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं ज्योति के घर वाले ज्योति की लाश को अपने गांव यानि पंजाब के किसी गांव में ले गए हैं। जब प्रीतेश से ज्योति की हत्या के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसका अफेयर एक साथ कई लोगों के साथ था। वह उसे धोखा दे रही थी इस बात पर ज्योति के पिता का कहना है कि प्रीतेश ने उनकी बेटी के बारे में जो भी कहा वह सब झूठ है। जबकि ज्योति बहुत अच्छी लड़की थी।

बता दें कि ज्योति पंजाब के भठिंडा से थी। घर की हालत अच्छी न होने की वजह से वह मुंबई में बतौर बार डांसर काम करती थी। वहीं ज्योति की प्रीतेश से मुलाकात गुजरात के कामरेज के टींबा गांव में हुई थी। जिसके बाद दोनों में काफी बातचीत होने लगी और दोनों को एक- दूसरे से प्यार हो गया। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि प्रीतेश ने अपनी पत्नी तक को ज्योति के लिए तलाक दे दिया। प्रीतेश ज्योति पर काफी पैसे खर्च करता था। कुछ दिन पहले ही प्रीतेश ने ज्योति पर करीब दो लाख रुपए खर्च किए थे। इसके अलावा प्रीतेश ज्योति को एक कोठी भी गिफ्ट कर चुका था।