नई दिल्ली। चीन में एक ऐसा बंदर देखा गया है, जिसका चेहरा एकदम इंसानों से मिलता है। इस बंदर के हाव-भाव और एक्सप्रेशन को एक टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पोस्ट होते ही ये वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। बता दें इस बंदर को चीन के टियांजिन जूलॉजिकल गार्डन में देखा गया है।