
Election Commission Of India
नई दिल्ली। इलेक्शन कमीशन (Election Commission Of India) ने 4 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry Polls Date) में मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कोरोना महामारी के कठिन दौर में चुनाव आयोग ने कई दिशा निर्देश जारी किया है। इस बार मतदाताओं को चुनाव में कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Chief Election Commissioner Sunil Arora) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पांच राज्यों की 824 सीटों के लिए होने वाले चुनाव की सभी तैयारियां पूरी करली गई है। इस चुनाव में 18.68 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए 2.7 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ाया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखे हुए कोरोना के दिशा निर्देशों का पूरी कड़ाई से पालन काराना राज्यों को सुनिश्चित करना होगा। इस बार के चुनाव में कोरोना की जो नई गाइडलाइन दी गई है उसको निम्न लिखित बिंदुओं से समझा जा सकता है।
Updated on:
26 Feb 2021 09:18 pm
Published on:
26 Feb 2021 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
