2 साल पहले मुथूट फाइनेंस के पास 116 टन (1,16,000 किलो) सोना था जो अब 150 टन (1,50,000 किलो) हो गया है। यह दुनिया के अमीर देशों में शामिल सिंगापुर (127.4 टन), स्वीडन (125.7), ऑस्ट्रेलिया (79.9 टन), कुवैत (79 टन), डेनमार्क (66.5 टन) और फिनलैंड (49.1 टन) के पास रिजर्व रखे सोने की तुलना में बहुत ज्यादा है। भारत में सोना रखने के मामले में मणप्पुरम फाइनेंस और मुथूट फिनकॉर्प भी बड़ी लोन कंपनियां हैं। मणप्पुरम फाइनेंस के पास 65.9 और मुथूट फिनकॉर्प के पास 46.88 टन सोना रखा है।