31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल की तीन कंपनियों के पास है अमीर देशों से भी ज्यादा सोना

केरल की तीन बड़ी गोल्ड लोन कंपनियों के पास जितना सोना है उतना दुनिया के कई अमीर देशों के पास भी नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Sweta Pachori

Dec 27, 2016

gold loan

gold loan

कोच्चि। केरल की तीन बड़ी गोल्ड लोन कंपनियों के पास जितना सोना है उतना दुनिया के कई अमीर देशों के पास भी नहीं है। भारत में सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने के चलन ने इन कंपनियों को मालामाल कर दिया है। केरल की तीन बड़ी लोन कंपनियों का सितंबर 2016 सोना करीब दो सालों में 195 टन से बढ़कर 263 टन हो गया।

मुथूट फाइनेंस के पास बेल्जियम, सिंगापुर, स्वीडन और आस्ट्रेलिया से ज्यादा सोना

सोने के अलावा इन लोन कंपनियों के पास दूसरी मूल्यवान धातुएं भी है। केरल की मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस और मुथूट फिनकॉर्प के पास करीब 263 टन सोना है। यह सोना बेल्जियम, सिंगापुर, स्वीडन और ऑस्ट्रेलिया के पास रखे गोल्ड रिजर्व से भी ज्यादा है। बता दें कि दुनिया में सोने की कुल मांग का 30 फीसदी हिस्सा भारत का है। भारत में लाखों लोग अपने पैसे को सुरक्षित तरीके से इंवेस्ट करने के लिए सोना खरीदते हैं। केरल में करीब 2 लाख लोग गोल्ड इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। भारत में बड़ी संख्या में लोग सोना गिरवी रखकर लोन लेते हैं।

2 साल में कंपनियों के पास ज्यादा गिरवी रखा गया सोना

2 साल पहले मुथूट फाइनेंस के पास 116 टन (1,16,000 किलो) सोना था जो अब 150 टन (1,50,000 किलो) हो गया है। यह दुनिया के अमीर देशों में शामिल सिंगापुर (127.4 टन), स्वीडन (125.7), ऑस्ट्रेलिया (79.9 टन), कुवैत (79 टन), डेनमार्क (66.5 टन) और फिनलैंड (49.1 टन) के पास रिजर्व रखे सोने की तुलना में बहुत ज्यादा है। भारत में सोना रखने के मामले में मणप्पुरम फाइनेंस और मुथूट फिनकॉर्प भी बड़ी लोन कंपनियां हैं। मणप्पुरम फाइनेंस के पास 65.9 और मुथूट फिनकॉर्प के पास 46.88 टन सोना रखा है।

सोने का उपभोग करने के मामले इंडिया नंबर वन

इन तीनों कंपनियों के पास कुल 262.78 टन सोना रखा है। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में भारत दुनिया में 11वें स्थान पर है। अमरीका इस मामले में सबसे आगे है। अमरीका के पास करीब 8,134 टन सोना रिजर्व में रखा है। वहीं जर्मनी के पास 3,378 टन और आईएमएफ 2,814 टन सोना है। गोल्ड फील्ड्स मिनरल सर्विसेज की ओर से सोने को लेकर हुए अध्ययन के अनुसार भारत सोने का उपभोग करने वाले देशों में सबसे ऊपर है। साल 2016 के तीसरे तिमाही तक यहां 107.6 टन सोने की खपत हुई। इस मामले में चीन दूसरे नंबर पर है। यहां 98.1 टन सोने की खपत हुई।

ये भी पढ़ें

image