
पांच लोगों ने मिलकर बनााई थी चोरी की घटना
नई दिल्ली। लालच हमेशा बुरे अंजाम तक ही ले जाती है, इसका एक उदाहरण कर्नाटक से सामने आया। कर्नाटक के कोलार में सोने की खान में दम घुटने से तीन चोरों की मौत हो गई। ये सभी वहां कथित तौर पर लोहा चुराने के इरादे से गये थे। तभी वहां दुर्घटना में इनकी जान चली गयी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार रात की है।
जहरीली गैस के कारण घुट गया दम
पुलिस ने बताया कि घटना कोलार जिले से 100 किमी दूर एक सोने के खान में घटी। सभी चोरी के इरादे से गये थे। वहीं, संतुलन बिगड़ने से ये गड्ढे में गिर गए। पुलिस के मुताबिक, अंदर कोई जहरीली गैस लीक हो रही थी। इसी कारण दम घुटने से उन सभी की मौत हो गई। इसके बाद उनके साथियों ने मारिकुप्पम पुलिस को इसकी सूचना दी।
पांच ने मिलकर बनाई थी चोरी की योजना
पुलिस ने बताया कि तीन में से दो के शव को सात घंटे की मशक्कत के बाद गड्ढे से बाहर निकाला जा सका। तीसरे शव को निकालने का काम जारी था। पुलिस ने इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के पुलिस के हवाले से कहा गया कि ये सभी अंडरसोंपेट के बिशॉप दौडी के रहने वाले हैं। पांचों ने एक बंद सोने की खान से चोरी की योजना की थी। लेकिन, हादसे में तीन की जान चली गयी।
Updated on:
15 May 2020 05:17 pm
Published on:
15 May 2020 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
