
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल।
नई दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने टीआईई ग्लोबल समिट 2020 (TiE Global Summit 2020) को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे खुशी है कि दिल्ली ने स्टार्टअप डेस्टिनेशन के रूप में भारत में लीडरशिप का स्थान ले लिया है। सितंबर 2019 की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 7 हजार से अधिक स्टार्टअप हैं। यह भारत में सबसे अधिक स्टार्टअप के साथ क्षेत्र बना गया है।
अर्थव्यवस्था पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। कई बिजनेस संघर्ष कर रहे हैं तो कई लोगों ने अपनी नौकरियां खो दी हैं। कोरोना के प्रभाव से जल्द ही उभरने के लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है। इंडस एंटरप्रेन्योर (टीआईई) ग्लोबल समिट विश्व के नेताओं, उद्यमियों, निवेशकों और मेंटर्स का एक वर्चुअल सम्मेलन है। इस शिखर सम्मेलन को सरकारी एजेंसियों, एंजेल इन्वेस्टर्स, वेंचर कैपिटलिस्ट, पीईएस, ग्लोबल इंडस्ट्री लीडर्स भाग लेंगे।
Updated on:
09 Dec 2020 09:38 pm
Published on:
09 Dec 2020 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
