-2014 में पाकिस्तानी तस्कर रोशनखां बाड़मेर बॉर्डर पर चार बार भारतीय सीमा में पांच सौ मीटर तक आया और हथियार, हेरोइन, जाली नोट, पाकिस्तानी सिमकार्ड, मोबाइल, स्वयं के फोटो डम्प कर चला गया। भारतीय सीमा में नबिया के गुर्गों ने ये डिलीवरी उठाई और पार कर दी।