नई दिल्ली. आईएएस परीक्षा 2015 में टॉपर टीना डाबी और दूसरे स्थान पर रहे अतहर आमिर खान की शादी को लव जिहाद बताने वालों को जवाब मिल गया है। खुद टीना डाबी ने फेसबुक पर लिखा, कि वे खुले विचारों वाली महिला हैं और उन्हें अपनी पसंद चुनने का हक है। बता दें कि हिंदू महासभा ने ल लेटर जारी कर दोनों की शादी को लव जिहाद बताते हुए आपत्ति की है। हिंदू महासभा के मुताबिक, टीना अगर उनसे शादी करना चाहती हैं तो अतहर आमिर को धर्म परिवर्तन करना होगा। नीचे, हिंदू महासभा ने लेटर में क्या लिखा और सोशल मीडिया में टीना ने किस तरह दिया जवाब...
- हिंदू महासभा ने टीना के पिता जसवंत डाबी को एक लेटर लिखा है। इसमें शादी को लव जिहाद करार दिया गया।
- महासभा के राष्ट्रीय सचिव, मुन्ना कुमार शर्मा ने शादी पर फिर से विचार करने को कहा है।
- शर्मा ने कहा है कि उन्हें (डाबी के पिता) अतहर को सलाह देनी चाहिए कि वह 'घर वापसी' कर लें।
- हिंदू महासभा के अनुसार टीना ने जब यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया तो सब बेहद खुश थे।
- लेकिन कुछ लोग अब लव जिहाद के जरिए अच्छी लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म बदलवा रहे हैं।