12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS टॉपर टीना ने दिया जवाब, अतहर से शादी पर उठ रहे थे सवाल 

आईएएस परीक्षा 2015 में टॉपर रही टीना डाबी और अतहर आमिर अली की लव स्टोरी में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है।

3 min read
Google source verification

image

Sweta Pachori

Nov 30, 2016

tina and athar aamir

tina and athar aamir

नई दिल्ली. आईएएस परीक्षा 2015 में टॉपर टीना डाबी और दूसरे स्थान पर रहे अतहर आमिर खान की शादी को लव जिहाद बताने वालों को जवाब मिल गया है। खुद टीना डाबी ने फेसबुक पर लिखा, कि वे खुले विचारों वाली महिला हैं और उन्हें अपनी पसंद चुनने का हक है। बता दें कि हिंदू महासभा ने ल लेटर जारी कर दोनों की शादी को लव जिहाद बताते हुए आपत्ति की है। हिंदू महासभा के मुताबिक, टीना अगर उनसे शादी करना चाहती हैं तो अतहर आमिर को धर्म परिवर्तन करना होगा। नीचे, हिंदू महासभा ने लेटर में क्या लिखा और सोशल मीडिया में टीना ने किस तरह दिया जवाब...



- हिंदू महासभा ने टीना के पिता जसवंत डाबी को एक लेटर लिखा है। इसमें शादी को लव जिहाद करार दिया गया।
- महासभा के राष्‍ट्रीय सचिव, मुन्‍ना कुमार शर्मा ने शादी पर फिर से विचार करने को कहा है।
- शर्मा ने कहा है कि उन्‍हें (डाबी के पिता) अतहर को सलाह देनी चाहिए कि वह 'घर वापसी' कर लें।
- हिंदू महासभा के अनुसार टीना ने जब यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया तो सब बेहद खुश थे।
- लेकिन कुछ लोग अब लव जिहाद के जरिए अच्छी लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म बदलवा रहे हैं।

टीना ने कहा, मैं और परिवार वाले खुश

- उधर, सोशल मीडिया पर टीना ने शादी पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया है।
- उन्होंने लिखा, "खुले विचारों वाली किसी भी स्‍वतंत्र महिला की तरह मुझे भी कुछ चुनने का हक है।"
- "मैं अपनी च्‍वॉइस से बेहद खुश हूं और आमिर भी। हमारे माता-पिता भी खुश हैं।"
- "ऐसे लोग हमेशा होंगे, जो गैर-मजहब शख्‍स को डेट करने पर नकरात्‍मक टिप्‍पणियां करते हैं। ये सिर्फ 5 प्रतिशत हैं।"

टीना का जवाब



ऐसे मिले थे टीना और अतहर आमिर खान
- टीना और अतहर आमिर इस वक्त मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
- दोनों पहली बार नई दिल्ली स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) के नार्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में 11 मई को मिले थे।
- टीना के मुताबिक आमिर को उनसे पहली नजर में प्यार हो गया था। इस बारे में उन्होंने बताया था, "हम सुबह मिले और शाम को आमिर मेरे दरवाजे पर था।"
- टीना ने आमिर का प्रपोजल अगस्त में स्वीकार किया। टीना कहती हैं, "मैं आमिर को हर रोज उसकी लगन के लिए धन्यवाद कहती हूं। वो शानदार इंसान है।"
- बता दें कि 9 नवंबर को फेसबुक पर टीना ने अपनी रिलेशनशिप अपडेट कर जानकारी दी कि वे अतहर आमिर के साथ रिलेशनशिप में हैं।





ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग