20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMC सांसद की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत, ममता बनर्जी ने दी जानकारी

मनमोहन सिंह सरकार में बतौर पर्यटन राज्यमंत्री किया था काम, हाल ही में नारद स्टिंग मामले में ईडी ने भेजा था समन

2 min read
Google source verification

image

ashutosh tiwari

Sep 04, 2017

MP sultan ahmed

कोलकाता/नई दिल्ली: TMC सांसद सुल्तान अहमद का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। मुख्यमंत्रममता बनर्जी ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। आपको बता दें कि 64 साल के सुल्तान अहमद लोकसभा सांसद थे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार को कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया।



मनमोहन सरकार में थे पर्यटन राज्यमंत्री
सुल्तान अहमद पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सांसद थे। सुल्तान अहमद पश्चिम बंगाल की उलूबेरिया लोकसभा सीट से सांसद थे। इसके अलावा मनमोहन सरकार में सुल्तान अहमद पर्यटन राज्यमंत्री भी रह चुके थे। मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने उनके निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, 'ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा लोकसभा सांसद और मेरे साथ लंबे समय तक काम कर चुके सुल्तान अहमद के निधन पर गहरा दुख प्रकट करती हूं, उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं''

कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में ली आखिरी सांस
आपको बता दें कि सोमवार सुबह अपने आवास पर ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। आनन-फानन में उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के CEO ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में बताया है कि अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप टंडन ने सुल्तान अहमद को मृत घोषित किया है।

नारद स्टिंग मामले में ED ने भेजा था समन
आपको बता दें कि सुल्तान अहमद ने नारद स्टिंग मामले में में प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष भी कुछ महीने पहले पेश हुए थे। ईडी ने मंत्री तथा कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के महापौर शोवन चटर्जी, श्री अहमद तथा उनके भाई इकबाल अहमद, एक विधायक और केएमसी के उप महापौर को समन जारी किया गया था। श्री इकबाल अहमद से CBI ने 15 जुलाई को आठ घंटे तक पूछताछ की थी, उसके दूसरे दिन से वह अस्पताल में भर्ती हो गए थे। श्री अहमद से भी सीबीआई ने तीन जुलाई को निजाम पैलेस में पूछताछ की थी।

क्या है नारद स्टिंग मामला ?
ये मामला साल 2016 का है, जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नारद स्टिंग वीडियो सामने आया था। वीडियो में तृणमूल कांग्रेस के 12 बड़े नेता (सांसद/मंत्री) और एक आईपीएस अधिकारी रिश्वत लेते दिख रहे थे। इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट निर्देश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है। जांच एजेन्सी ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग