
अमित शाह आज से 2 दिवसीय असम और मणिपुर के दौरे पर।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से 2 दिवसीय असम और मणिपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान वह नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह गुवाहाटी में नए मेडिकल कॉलेज सहित पूरे असम में 9 कॉलेजों और बटाद्रव पर्यटन केंद्र की भी आधारशिला रखेंगे। अपने दौरे के दौरान अमित शाह असम दर्शन कार्यक्रम के तहत 8 हजार पांरपरिक वैष्णव मठ को वित्तीय ग्रांट का वितरण भी करेंगे।
चुनाव की तैयारी शुरू
बता दें कि साल 2021 में असम में होने जा रहे चुनावों को लेकर अमित शाह पार्टी नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए असम में बीजेपी की 16 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति पहले से ही काम कर रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक हिमंत विश्व सरमा और प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास शामिल हैं।
Updated on:
26 Dec 2020 07:42 am
Published on:
26 Dec 2020 07:36 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
