19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज PM Modi कैच द रेन अभियान की करेंगे शुरूआत, यूपी-एमपी के लोगों को मिलेगी सूखे से राहत

  यूपी और एमपी के लोगों को सूखे से राहत दिलाने के लिए आज पीएम मोदी कैच द रेन अभियान की शुरुआत करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
pm  modi

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे कैच द रेन अभियान की शुरुआत।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जल संकट का स्थायी समाधान निकालने के लिए एक और अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान को कैच द रेन नाम दिया गया है। जल दिवस पर जल शक्ति अभियान के तहत केंद्र सरकार ने इस पहल को शुरू करने का फैसला लिया है।

12.30 बजे करेंगे कैच द रेन को लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बांदा, महोबा, झांसी, और ललितपुर जिले को सूखे से राहत मिलेगी । केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय, यूपी और एमपी के स्थानीय सांसद भी इस परियोजना से जुड़ेंगे।

यूपी में बीजेपी का महिला सशक्तिकरण अभियान पर जोर

दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर सभी 403 विधानसभाओं में महिला सशक्तिकरण पर जनप्रतिनिधि संगोष्ठी की शुरुआत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्यक्रम से प्रदेशभर की महिलाओं को जोड़ने का फैसला लिया है।