23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज ही के दिन खोला गया था मुम्बई का ताज महल होटल, अपने साथ संजोये हुए है कई यादें

ताज महल होटल 113  साल पुरानी इमारत है। मुंबई की पहचान बन चुकी इस इमारत में महानगर के अमीर और संभ्रांत लोग आते-जाते रहते हैं। विदेशी पर्यटकों में भी गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास स्थित ताज महल होटल काफ़ी लोकप्रिय है..

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Dec 16, 2016

Today the Taj Mahal Palace Hotel, Mumbai is 113 yr

Today the Taj Mahal Palace Hotel, Mumbai is 113 yrs old!

मुम्बई का ताजमहल होटल अपने आप में एक मिशाल है. मुंबई की कोलाबा नमक जगह पर स्थित ताज महल पैलेस होटल पांच सितारा होटल है जो कि गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास है। ‘ताज होटल, रिसॉर्ट्स एंड पैलेस’ का एक हिस्सा, यह इमारत इस समूह की प्रमुख संपत्ति मानी जाती है, जिसमे 600 कमरे एवं 44 सुइट्स हैं।


ताज महल होटल 113 साल पुरानी इमारत है। मुंबई की पहचान बन चुकी इस इमारत में महानगर के अमीर और संभ्रांत लोग आते-जाते रहते हैं। विदेशी पर्यटकों में भी गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास स्थित ताज महल होटल काफ़ी लोकप्रिय है। 26 नवम्बर 2008 मुंबई में श्रेणीबद्ध गोलीबारी के समय यह होटल लगभग 60 घंटों तक आतंकवादियों ने अपने कब्ज़े में कर रखा था।

इस पांच सितारा ताजमहल होटल की मुख्य इमारत का निर्माण इंडो- सर्कैनिक शैली में टाटा द्वारा करवाया गया था। इसे आज ही के दिन यानि 16 दिसम्बर 1903 को पहली बार खोला गया था।


इसके निर्माणकर्ता खान साहेब सोराबजी रतनजी थे जिन्होनें इसकी प्रसिद्ध मध्यवर्ती तैरती हुई सीडियां भी डिजाईन की थीं। उस वक्त इसके निर्माण की कुल लागत £25,0000 आई थी (आज के £927 मिलियन)।

1903 में जब पहली बार इस होटल को खोला गया था तब उस वक्त सिर्फ 17 लोग ही इसके मेहमान बने थे, जिनसे एक सिंगल रूम के लिए 10 रूपये और पंखे व बाथरूम सहित कमरे का चार्ज 13 रूपये लिए गये थे।