23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल ने मोदी को बताया था सबसे बेवकूफ PM, जानिए ऐसी ही गलतियां

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन वेबसाइट गूगल से भले ही आज लोग अपनी जानकारी अपडेट करते हों लेकिन इससे भी बेजा गलतियां हुई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Aug 29, 2016

most stupid primeminister

most stupid primeminister

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन वेबसाइट गूगल से भले ही आज लोग अपनी जानकारी अपडेट करते हों लेकिन इससे भी बेजा गलतियां हुई हैं। हर आम और खास की नजर में गूगल की ये कमजोरी तब पकड़ में आई जब गूगल ने देश के प्रधानमंत्री से जुड़ी सर्च में गफलत की।

1.
साल 2015 के मध्य में जब भी कोई गूगल पर दुनिया का सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्री सर्च करता तो गूगल अपने रिजल्ट्स में पीएम मोदी को दिखाता। लोगों ने यह देखा और मीडिया तक इस बात की भनक पहुंची। हालांकि कई बार मीडिया द्वारा खबरें छापने के बावजूद गूगल के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। फिर जुलाई 2016 में भारत सरकार ने गूगल को इस गलती के लिए नोटिस भेजा। तब जाकर गूगल पर ये सर्च आना बंद हुआ। लेकिन आपको बता दें कि इस अब गूगल पीएम मोदी के इस वाकए से जुड़ी खबरों और फोटोज को ही दिखाता है।



2. गूगल की बड़ी गलतियों में से दूसरी बड़ी गलती भ्भी पीएम मोदी को लेकर ही हुई। जब भी कभी गूगल पर टॉप 10 क्रिमीनल सर्च करता तो उसमें भी प्रधानमंत्री मोदी को ही दिखाया जाता।


3.
गूगल फोटोज के इमेज रिकगनिशन सोफ्टवेयर की गलती की वजह से गूगल पर नस्लभेद करने का आरोप लगा है। असल में गूगल फोटोज में दो अफ्रीकन-अमरीकन लोगों की फोटो का लेबल गौरिल्ला बताया गया था। बवाल मचने के बाद गूगल को इस गलती के लिए माफी मांगी है।



हाल ही में गूगल फोटोज में दिखाई दिए दो अफ्रीकन-अमरीकन को इमेज रिकगनिशन ने गौरिल्ला का लेबल दिया था। इस नस्लभेदी लेबल की जानकारी ब्रूकलिन, न्यूयार्क के रहने वाले प्रोग्रामर जैकी एलसिने ने सोशल मीडिया पर दी। ट्विटर पर पोस्ट करके उसने सीधे गूगल को भी इस बेजा गलती को बताया। गूगल ने इस इश्यू पर तुरंत कार्रवाही की और गलती को ठीक किया। गूगल के प्रतिनिधि ने इस गलती के लिए खेद प्रकट किया और माफी मांगी।

4.
सर्च इंजन गूगल ने स्वीकार किया कि उसने अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों को चीन का भाग बताकर गलती की और कहा कि वह अपने मानचित्र में जल्द ही सुधार करेगा। गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि गूगल अर्थ को अपडेट करने के क्रम में हमने अरुणाचल प्रदेश इलाके के लिए नए आँकड़े प्रकाशित किए, जिसमें कुछ जगहों को बदल दिया गया। बदलाव हमारे नए मानचित्र आँकड़े में प्रक्रियागत खामी का परिणाम है। मीडिया रिपोर्टों में गूगल द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों को चीन के हिस्से के रूप में दिखाए जाने की खबर आने के बाद प्रवक्ता ने यह टिप्पणी दी। मीडिया रिपोर्टों में संदेह व्यक्त किया गया था कि चीन सर्च इंजन को हैक कर रहा है और बीजिंग पूरे अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा कर रहा है, जिसे भारत खारिज करता है। प्रवक्ता ने कहा कि हम आँकड़े को पूर्ववत करने की प्रक्रिया में हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यह बदलाव दिखेगा।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग