नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम मानसून ने पूरे उत्तर भारत को बारिश से तरबतर कर किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड , दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पूर्वी राजस्थान में पिछले 24 घंटे में अति सक्रिय रहने की संभावना जताई है। इसी बीच कुल्लू मनाली से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक कार बारिश के बाद अचानक आए बाढ़ में बुरी तरह फंस गए हैं। पानी के तेज बहाव में कार बहती दिख रही हैं लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने टैक्टर की मदद से कार को किनारे कर दिया।