scriptTrain Stopped at Goa dhudhsagar water fall due to heavy rain railways share video | भारी बारिश के चलते गोवा के दूधसागर वाटरफॉल पर रोकी गई ट्रेन, रेलवे ने शेयर किया खूबसूरत नजारे का वीडियो | Patrika News

भारी बारिश के चलते गोवा के दूधसागर वाटरफॉल पर रोकी गई ट्रेन, रेलवे ने शेयर किया खूबसूरत नजारे का वीडियो

locationनई दिल्लीPublished: Jul 29, 2021 11:43:37 am

गोवा में दूधसागर वाटरफॉल के पास रोकी गई ट्रेन, रेल मंत्रालय की ओर से साझा किए गए वीडियो में दिख रहा खूबसूरत नजारा

880.jpg
नई दिल्ली। देशभर के इन राज्यों में इन दिनों मानसून ( Monsoon In India ) मेहरबान है। कई इलाकों में भारी बारिश ( Heavy Rain ) के बाद जल जमाव जैसी स्थितियां भी बन गई हैं। यातायात पर भी इसका असर पड़ा है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है तो कुछ के रूट बदले हैं। लेकिन इन सबके बीच गोवा में दूधसागर वाटरफॉल ( Dudhsagar waterfall ) के पास से गुजर रही एक ट्रेन को अचानक रोका गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.