23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, अब रेलवे काउंटर से बुक कर पाएंगे टिकट

Ticket Booking From Railway Counter : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिए फैसले का किया ऐलान रेल मंत्री के मुताबिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अब तक करीब 5 लाख प्रवासियों की हुई वापसी

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

May 21, 2020

booking1.jpg

Ticket Booking From Railway Counter

नई दिल्ली। लॉकडाउन (Lockdown 4.0) के दौरान लोगों को राहत देने के लिए 200 स्पेशल नॉन एसी ट्रेनों की सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की गई थी। इसके लिए आज से बुकिंग भी शुरू हो गई। इसी बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) (Piyush Goyal) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए लोगों को राहत दी है। रेल मंत्री ने बताया कि अब शुक्रवार से ट्रेन टिकटों की बुकिंग रेलवे काउंटर (Railway Ticket Counter) से हो सकेगी।

रेल मंत्री के अनुसार देशभर में लगभग 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर पर ये सुविधा दी जाएगी। अगले दो-तीन दिनों में कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर यात्री काउंटर पर जाकर रिजर्वेशन करा सकेंगे। इस सिलसिले में प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है। रेल मंत्री ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर 73 ट्रेनें बुकिंग के लिए उपलब्ध थीं। अब तक 149025 टिकटें बुक की जा चुकी हैं।

गोयल ने की यूपी सरकार की तारीफ
रेलवे काउंटर से टिकट की बुकिंग की जानकारी देने के अलावा रेल मंत्री पीयुष गोयल ने यूपी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने में यूपी सरकार काफी एक्टिव दिखी। मध्य प्रदेश और बिहार ने भी अच्छा काम किया। ओडिशा और बंगाल ने और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मांग की थी, लेकिन चक्रवाती तूफान अम्फान के चलते रेल सेवा रोकी गई है। 23 मई के बाद ट्रेनों का संचालन वहां दोबारा शुरू किया जाएगा।

5 लाख मजदूरों की हुई घर वापसी
रेलमंत्री ने बताया कि बुधवार तक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से करीब 5 लाख प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो चुकी थी। ये एक मुश्किल चुनौती थी, लेकिन सरकार इसमें कामयाब रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इस मिशन की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

पहले बुकिंग की ये थी प्रक्रिया
मालूम हो कि कोरोना संकट के चलते रेलवे ने आरक्षण काउंटर से टिकटों की बुकिंग बंद कर दी थी। इसके बाद से स्पेशल, श्रमिक स्पेशल और नॉन एसी ट्रेनों की टिक बुकिंग महज आरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ही की जा सकती थी। रेलवे एजेंट के जरिए भी बुकिंग मान्य नहीं थी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग