8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पंजाबा में टीककरण से पहले ट्रायल की प्रक्रिया शुरू, बेहतर परीणाम सामने आए

Highlights पंजाब के नवांशहर और लुधियाना में कोविड-19 वैक्सीन के लिए ट्रायल शुरू। करीब 1.5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों का डाटा है,जो सरकार के पोर्टल पर डाला जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
coronvaccine

नई दिल्ली। पंजाब सहित चार राज्यों में कोरोना वायरस के टीकाकरण से पहले होने वाला ट्रायल सोमवार से शुरू हो चुका है। सबसे पहले पंजाब के नवांशहर और लुधियाना में कोविड-19 वैक्सीन के लिए ट्रायल शुरू किया गया है।

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के अनुसार इस दौरान हम लोगों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। करीब 1.5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों का डाटा है,जो सरकार के पोर्टल पर डाला जाएगा, टीकाकरण में उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है।

टीकाकरण के दौरान एक प्रकार का मॉकड्रिल होगा। इस दौरान किसी को टीका नहीं लगेगा, लेकिन प्रक्रिया का पालन पूरी तरह से किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पंजाब, आंध्र प्रदेश,असम और गुजरात में यह ट्रायल होगा। इन राज्यों में टीकाकरण से जुड़ी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

गौरतलब है कि तैयारियों का जायजा लेने के लिए टीकाकरण को लेकर सभी बिंदुओं की जांच करी जाएगी। कोल्ड चैन से लेकर लोगों के पंजीयन और टीका बूथ पर डोज देने के साथ चिकित्सीय निगरानी किस तरह से की जाएगी, इसका पूरा अभ्यास जिला टीमें करेंगी।