
डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन। अमरीकी कांग्रेस द्वारा जो बाइडन (Joe Biden) के राष्ट्रपति चुने जाने की संवैधानिक घोषणा के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बयान जारी कर अपनी हार को स्वीकारा है। ट्रंप ने बयान जारी कर कहा कि ये उनके ऐतिहासिक और पहले राष्ट्रपति कार्यकाल का अंत है। वे चुनाव नतीजों से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। मगर 20 जनवरी को सत्ता का हस्तांतरण सही तरीके से हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने अपने बयान में कहा- उन्होंने हमेशा से कहा था कि वे लीगल वोटिंग के जरिए लड़ाई को जारी रखेंगे। इसके साथ चुनावों में पारदर्शिता तय करेंगे। उन्होंने कहा कि ये उनके पहले और एतिहासिक राष्ट्रपति कार्यकाल का अंत होगा।
अमरीका को दोबारा से महान बनाने की लड़ाई की सिर्फ शुरुआत होगी। ट्रंप के इस बयान में भी फिर चुनावों की धांधली से जुड़े आरोप दोहराए गए। इससे पहले ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल इमारत में घुसकर इलेक्टोरल वोटों की काउंटिंग को रोकने की कोशिश की। इसमें अभी तक चार लोग मारे जा चुके हैं।
Updated on:
07 Jan 2021 05:43 pm
Published on:
07 Jan 2021 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
