नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ( Melania Trump ) और बेटी इवांका भी होंगी। इस दौरान अहमदाबाद और आगरा में ट्रंप के आगमन से पहले सारी तैयारियां पूर्ण कर लीं गईं हैं। भारतीयों में भी अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप की पहली भारत यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच तमिलनाडु के थेनी में ट्रंप के भारत दौरे पर फ्रूट कार्विंग में माहिर कलाकार एम. एलंचेजियन ने तरबूज पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की खास तस्वीर उकेरी है।