
टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले अमित शाह के बयान पर तुषार गांधी का पलटवार ( फोटो-फाइल)
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर ( NRC ) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। खास बात यह है कि विरोध प्रदर्शनों के बीच एक बार टुकड़े-टुकड़े गैंग के चर्चे शुरू हो गए हैं।
महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi ) के पड़पोते तुषार गांधी ( Tushar gandhi ) ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा है, 'टुकड़-टुकड़े गैंग इस समय केंद्र की सत्ता में है।' उन्होंने ये ट्वीट बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) के बयान के बाद किया है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही अमित शाह ने कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को दंड देने का समय आ गया है।
इन्हीं की वजह से देशभर में प्रदर्शन और हिंसा हो रही है। अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में डीडीए ईस्ट दिल्ली हब के उद्घाटन समारोह में ये बात कही थी।
इसके साथ ही शाह ने अपने भाषण में दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था।
शाह के इसी बयान के पलटवार में तुषार गांधी ने सुबह ट्वीट किया है। इस ट्वीट में गांधी ने लिखा है देश की सत्ता इस वक्त टुकड़े-टुकड़े गैंग के हाथ में है।
Updated on:
27 Dec 2019 01:54 pm
Published on:
27 Dec 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
