10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवजोत सिंह सिद्धू ने पाक यात्रा को बताया था निजी, लेकिन पंजाब सरकार से लिए पैसे

Navjot singh Sidhu को लेकर हुआ बड़ा खुलासा जिस Pakistan Trip को बताया निजी, उसके पैसे Punjab Govt से लिए Imran Khan के शपथ ग्रहण समारोह में की थी शिरकत

2 min read
Google source verification
Imran Khan and Navjot Singh Sidhu

इमरान खास से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली। कांग्रेस ( Congress ) के फायरब्रांड नेताओं में शुमार पंजाब सरकार ( Punjab govt ) के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu ) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( PM Imran Khan ) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है।

दरअसल सिद्धू ने इस दौरे को अपना निजी दौरा बताया था जबकि नए खुलासे के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने इस दौरे का खर्च सरकारी खजाने से लिया है।

आरटीआई ( RTI ) के हवाले से नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के मुताबिक, सिद्धू ने इस यात्रा के लिए पंजाब सरकार से पैसे लिए जबकि उन्होंने इसे निजी यात्रा बताया था।

अस्पताल में लालू यादव से मिलने पहुंचे हेमंत सोरेन, हो गई बड़ी गलती

पहले नहीं देखा होगा पीएम मोदी का ऐसा भक्त, पीछे की वजह है दिलचस्प

अकाली दल ने उठाए सवाल
आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में शिरकत करने पाकिस्तान गए सिद्धू ने इस यात्रा को निजी यात्रा बताया था। लेकिन इस दौरे को लेकर आरटीआई से मिली जानकारी के बाद विपक्षी दल अकाली दल ने सवाल उठाए हैं।

सरकार से लिया इन चीजों का पैसा
अकाली दल का कहना है कि ये कैसी निजी यात्रा थी जिसमें मुख्यमंत्री के मना के बाद भी तत्कालीन कैबिनेट मंत्री सिद्धू पाकिस्तान गए और पंजाब सरकार से रोजाना भत्ता, यात्रा भत्ता और अपनी गाड़ी के ईंधन, ड्राइवर का खर्च तक लिया जो केवल कुछ हजार ही बनता है।

ये खर्च का ब्यौरा
आरटीआई से के जरिया निकाली जानकारी में जो खुलासा हुआ है उसमें सिद्धू अटारी से वाघा बॉर्डर तक 88 किमी गाड़ी चलाने के 1320 रु क्लेम किए गए।

इसके अलावा 17 अगस्त को 2018 को रोजाना भत्ता 1500 रु क्लेम किया गया है। जबकि ड्राइवर के वेतन के तौर पर 333 रु क्लेम किया गया। इतना ही नहीं 18 अगस्त, 2018 को भी 333 रु ड्राइवर की सैलरी के तौर पर क्लेम किए गए।

वहीं, 19 अगस्त को वाघा बॉर्डर से चंडीगढ़ गाड़ी चली जिसके लिए 5550 रु क्लेम किए गए।