
ट्विटर के सीईओ ने राहुल गांधी से की मुलाकात, हाथ पर दिखाई यह चीज और बताया अपना प्लान
नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर के सीईओ और को-फाउंडर जैक दोरजी से सोमवार को मुलाकात की। राजधानी दिल्ली में दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इस दौरान जैक दोरजी ने राहुल गांधी को अपने हाथ के टैटू भी दिखाए। इस दौरान राहुल गांधी मुस्कुराते नजर आए। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टि्वटर के को-फाउंडर और सीईओ जैक दोरजी से आज सुबह बातचीत हुई। टि्वटर दुनिया में सबसे सशक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है। जैक ने बताया कि टि्वटर पर चैट को ज्यादा से ज्यादा तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए क्या किया जा रहा है और फेक न्यूज रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
राहुल गांधी और ट्विटर के सीईओ के बीच मुलाकात
वहीं, जैक दोरजी ने भी इस मुलाकात के बाद एक ट्वीट किया। उन्होंन ट्वीट करते हुए कहा कि कई साल के इंतजार और यहां आने की तमन्ना के साथ भारत पहुंचा। भारत पहुंचने के बाद ट्विवटर के सीईओ ने सबसे पहले बौद्ध गुरु दलाई लामा से मुलाकात की, जिन्हें वे अपना 'अद्भुत टीचर' मानते हैं। दोरजी ने आगे लिखा कि वे जयपुर का भी दौरा करेंगे। सोमवार को वे दिल्ली में हैं जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। दोरजी का बाद में आईआईटी दिल्ली जाने का प्लान है, जहां वे एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दोनों ने ट्विटर पर मुलाकात की फोटो भी शेयर की है। इसके अलावा राहुल गांधी ने दोरजी के साथ सेल्फी भी ली, जिसे उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Updated on:
12 Nov 2018 02:38 pm
Published on:
12 Nov 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
