
नई दिल्ली। देशभर में शनिवार को दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आधार कार्ड का ट्विटर हैंडल दशहरा की बधाई देने पर ट्रोल हो गया।
दरअसल दशहरा के अवसर पर आधार कार्ड के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर लिखा कि यह समय है जब दुनिया गुड गवर्नेंस की शक्ति को देखती है। ऐसे में आधार पर हमें भरोसा रखना चाहिए। इस पर एक यूजर ने ट्वीट कर पूछा कि रावण को कितने आधार कार्ड जारी किए जाएंगे।
इस पर आधार के ट्वीटर हैंडल ने भी मजकिए अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि रावण भारत का नागरिक नहीं है इस वजह से उसे आधार नंबर नहीं दिया जा सकता है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने आधार की इस जवाब को खूब सराहा। इस जवाब को ट्विटर पर 4 हजार लाइक और 3500 बार रिट्वीट किया गया।
Updated on:
30 Sept 2017 10:51 pm
Published on:
30 Sept 2017 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
