
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनके पति नवीन जयहिंद को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के स्पा सेंटरों पर छापेमारी की थी। इन छापेमारियों के बाद से ही उन्हें और उनके पति को लगातार फोन आ रहे थे। यही नहीं स्वाती मालीवाल को पति समेत जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी।
उन्होंने 20 सितंबर को इसकी शिकायत करते हुए धमकी की ऑडियो रिकॉडिर्ंग भी दिल्ली पुलिस आयुक्त को दी थी।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने एक अक्टूबर को मामले की एनसीआर की थी। इसके बाद स्पेशल सेल को ये मामला सौंपा गया था। स्पेशल सेल की सायबर यूनिट ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
Updated on:
19 Oct 2019 04:37 pm
Published on:
19 Oct 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
