
अमरीका: डच युवती की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, इंटरनेट से परिजनों को पता चला
न्यूयार्क। न्यूयार्क में डच युवती की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि अभी तक इस बात की जांच की जा रही है कि इस लड़की की हत्या किस तरह की गई है।लेकिन पुलिस का मानना है कि लड़की को मरने से पहले उसके पति ने इस तरह की हत्याओं के वीडियो और हत्या के तरीके के बारे में इंटरनेट पर काफी खोजबीन की थी। इसके अलावा पुलिस ने दवा किया है कि मृत महिला लीसा ओल्थॉफ की मौत का समाचार परिवार वालों को इंटरनेट से पता चला था। यूएस मीडिया में दो डच महिलाओं और छह वर्षीय लड़के की हत्या की चर्चा थी। 47 और 38 साल की दो महिलाएं जेम्स शील्ड्स की पूर्व पत्नी और वर्तमान पत्नी थीं। जेम्स एक अमरीकी नागरिक था। अमरीकी मीडिया का कहना है कि 47 वर्षीय महिला लीसा ओल्थॉफ उसका बेटा नीदरलैंड में रहते थे।
क्या है मामला
जांचकर्ताओं का मानना है कि एक शहर के पूर्व स्कूल शिक्षक जेम्स शील्ड्स ने लीसा ओल्थॉफ, अपने छह वर्षीय बेटे जेम्स जूनियर और वर्तमान पत्नी सास्कीया शील्ड्स को सोमवार की रात अपने घर के अंदर बच्चे की कस्टडी को लेकर हुई बहस में मार डाला। एनवाईपीडी चीफ ऑफ डिटेक्टीव्स डर्मोट शी ने मंगलवार को कहा कि ओल्थॉफ की बहन उनके खून से अनजान थी। ओल्थॉफ के भाई के एक दोस्त भी नीदरलैंड में उसके पास पहुंचने में नाकाम रहे थे और जब उन्हें संपर्क करने में परेशानी होने लगी तो एनवाईपीडी चीफ ऑफ डिटेक्टीव्स डर्मोट शीया से संपर्क किया।
लीसा ओल्थॉफ और शील्ड्स एक कठिन कानूनी लड़ाई में उलझे हुए थे। शील्ड्स ने अप्रैल में धन जुटाने के लिए क्रूड मैनजमेंट का काम शुरू किया ताकि वह अपने बेटे को अधिक बार देख सके। लेकिन उन्हें इस धंधे में कोई पैसा नहीं मिल सका।बाद में शील्ड्स ने खुद भी आत्महत्या कर ली थी। शील्ड्स ने एक आत्महत्या नोट छोड़ा था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मेरे पास एक परिपूर्ण जीवन था लेकिन अब यह सब बर्बाद हो गया है।'
Published on:
02 Aug 2018 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
