
नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से रेल कर्मचारियों की लापरवाही से हो रही रेल दुर्घटनाओं के बीच रविवार को सुरेश प्रभु की जगह पीयूष गोयल को नया केंद्रीय रेल मंत्री बनाया गया है। इसके ठीक एक दिन बाद सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया।
बाल-बाल बची समता एक्सप्रेस
विशाखापत्तनम से ग्वालियर होते हुए हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली आ रही ट्रेन संख्या 12807 समता एक्सप्रेस रविवार को मध्यप्रदेश में कोटरा के पास बेपटरी होने से बच गई। कोटरा के पास रेल ट्रैक का करीब एक फीट हिस्सा टूटा हुआ था। जानकारी मिलने पर रेल कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए लोको पायलट तक सूचना पहुंचाई। इसके बाद लोको पायलट ने तुंरत इमरजेंसी ब्रेक लगवाकर करीब 500 मीटर पहले ट्रेन रकवा दी।
टूटा हुआ था रेलवे ट्रैक
रविवार सुबह करीब 11.15 बजे कोटरा के पास अप ट्रैक पर मरम्मत कार्य चल रहा था। यहां गेटमैन काम कर रहे थे। कोटरा के स्टार्टर सिग्नल के पास किलोमीटर क्रमांक-1173/14 से 1173/16 के बीच से कीमैन की नजर टूटे हुए ट्रैक पर पड़ी। समता एक्सप्रेस कुछ ही मिनटों में यहां से गुजरने वाली थी। इसके बाद तो उसने तत्काल ट्रेन के लोको पायलट तक सूचना पहुंचाई। रेल ट्रैक पर लाल झंडी लगाई गई।
तुरंत हरकत में आए अधिकारी
ट्रेन रुकने के बाद इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और ट्रैक की मरम्मत की गई। समता एक्सप्रेस करीब 1.30 घंटे खड़ी रही। डेढ़ घंटे में लाइन ठीक नहीं हो पाई तो समता एक्सप्रेस को बैक किया गया। ट्रेन को बैक करने के बाद लूप लाइन से निकाला गया। करीब तीन घंटे तक डाउन ट्रैक पर रेल यातायात बाधित रहा। रेल अधिकारियों ने पटरी टूटने की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया, ‘कोटरा के पास रेल ट्रैक पर कुछ हिस्सा टूट गया था। समय पर इसे देख लिया गया, जिसके चलते बड़ी घटना टल गई। कुछ देर बाद इसे दुरस्त कर रेल यातायात बहाल कर दिया था।’
मुरादाबाद-अंबाला लाइन पर भी टूटी पटरी
मध्यप्रदेश के अलावा एक रेल हादसा यूपी में भी टल गया। दरअसल, मुरादाबाद-अंबाला रेल मार्ग पर ढमोला नदी व जिला अस्पताल पुल के बीच भी पटरी टूटी मिली। यहां भी एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इस रेल ट्रैक पर वेंडर की सजगता से हादसा टल गया। रेल अधिकारियों ने तुरंत मरम्मत कार्य कराकर पटरी ठीक कराई गई। इससे एक घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा। उधर, खानआलमपुरा रेल यार्ड में मालगाड़ी का कोच बेपटरी हो गया।
Updated on:
04 Sept 2017 01:54 pm
Published on:
04 Sept 2017 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
