दो बहनों की मौत हो हल्के में नहीं ले रही असम सरकार, मुख्यमंत्री बोले- कुछ रहस्य तो है
नई दिल्लीPublished: Jun 14, 2021 08:42:29 am
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें कुछ लोगों पर शक है और इस आधार पर चार-पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनमें दो लोगों ने अपने मोबाइल फोन से सभी मैसेज और फोटो डिलीट कर दिए हैं। वे दोनों इन लड़कियों से रोज एक से डेढ़ घंटे तक बातचीत किया करते थे।
नई दिल्ली। असम में कोकराझार जिले के एक गांव में दो बहनें पेड़ पर फांसी पर लटकी मिली। मामले की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को हुई, तो वह चौंक गए। उन्होंने मृतक लड़कियों के परिजनों से मुलाकात की और सच सामने लाने तथा दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इन लड़कियों के परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, हम मूल जातीय समुदाय की दो लड़कियों की मौत को हल्के में नहीं ले रहे। परिवार के लोगों का कहना है कि दोनों लड़कियों की आत्महत्या कर लेने की कोई वजह नहीं थी, इसलिए सरकार पूरे मामले की जांच करा रही है। सरमा ने यह भी कहा कि इन मौतों में कुछ रहस्य तो हैं।