26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: बहन की शादी में शरीक होने आया था आतंकी, सुरक्षाबलों ने कर दिया काम तमाम

सुरक्षाबल के जवान गुलूरा और आसपास के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Army

बिहार: सीतामढ़ी मॉब लिंचिंग का वीडियो हुआ वायरल, आरजेडी बोली- महाजंगल राज

श्रीनगर। मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। दहशतगर्दों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। मारे गए आतंकी की पहचान बारामुला के सोपोर जिले के निवासी लियाकत लोन और हंदवाड़ा निवासी फुरकान राशिद लोन के रूप में की गई है। दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। सुरक्षाबल के जवान गुलूरा और आसपास के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

बहन की शादी मातम में बदली
खबरों के मुताबिक, मंगलवार को मारे गए दो आतंकी में से एक की बहन की शादी होनी थी। हंदवाड़ा के गुलूरा गांव में विवाह होना था। बता दें कि इसी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गुलाम मोहिद्दीन लोन के बेटे लियाकत अहमद लोन इसी साल आठ जुलाई को आतंकी संगठन से जुड़ा था। आठ जुलाई हिज्बुल कमांडर मुजफ्फर वानी की दूसरी बरसी थी। दहशतगर्द के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, " लियाकत की बहन की आज शादी थी। अब हम उसके शव को लेने जा रहे हैं। लियाकत शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता भी था। उसने इस वर्ष अपना घर छोड़ दिया था। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि, " इस जुलाई के बाद हमने उसे नहीं देखा, हमें इस बात की भी जानकारी नहीं थी कि उसने आतंकी संगठन ज्वाइन किया है।

सुबह चलाया गया अभियान
खबरों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। गुलूरा गांव में हुए इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। इलाके में अब सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिन निकलने से पहले गुलूरा गांव में सेना की 30 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 92वीं बटालियन, पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने खोजी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को क्षेत्र में छिपे होने की खबर मिली थी। जिसको देखते हुए सुरक्षाबलों ने कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन रात ढाई बजे शुरू किया। सुरक्षा बलों की ओर से चुनौती दिए जाने पर आतंकियों ने गोली चला दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को जमींदोज कर दिया। आतंकियों के खिलाफ इस कार्रवाई के बाद सेना के जवान गुलूरा और आसपास के कई इलाकों में गहन सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, इसके अलावा हंदवाड़ा में तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है।