यह लोग किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे। इस संक्रमण के दौरान किन-किन लोगों से मुलाकात हुई थी। इसकी पहचान की जा रही है। भारत में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के अब तक 38 मामले सामने आ चुके हैं।
महाराष्ट्र में 8 लोगों में नए कोरोना स्ट्रेन के पाए जाने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह देश के अन्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर यूनाइटेड किंगडम से आने वाले यात्रियों को आइसोलेट करें। महाराष्ट्र में नए कोरोना स्ट्रेन के कारण सर्तकता बरती जा रही है। यहां पर उन लोगों पर खास नजर रखी जा रही है जो हाल में ही ब्रिटेन आए हैं। ब्रिटेन से लौटे लोगों की विशेष जांच जारी है।