
एयर इंडिया की फ्लाइट से हो रही अपनों की वतन वापसी
नई दिल्ली। विदेशों में फंसे भारतीयों ( Indian ) की लगातार घर वापसी जारी है। मिशन वंदे भारत ( Vande Bharat ) का मंगलवार को छठा दिन है। ऐसे में मंगलवार को करीब 8 देशों से 12 उड़ानों ( Flight ) के जरिये खाड़ी देशों समेत अन्य हिस्सों से अपनों की वतन वापसी हो रही है। बांग्लादेश ( Bangladesh ) से चौथी निकासी उड़ान मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे ढाका से श्रीनगर ( Srinagar ) के लिए रवाना हुई। जो दोपहर 1.45 बजे श्रीनगर पहुंची।
बांग्लादेश से छात्रों को लाने वाली ढाका से श्रीनगर के लिए यह दूसरी उड़ान है। बुधवार को श्रीनगर के लिए एक और उड़ान निर्धारित है।
वंदे भारत मिशन के तहत विशेष एयर इंडिया की उड़ान ने मंगलवार को कोरोना महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के मद्देनजर बांग्लादेश में फंसे भारत के 169 मेडिकल छात्रों को बाहर निकाला।
वंदे भारत मिशन के तहत अब तक विभिन्न देशों से भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। इसी कड़ी में मंगलवार को मनीला से अहमदाबाद, लंदन से हैदराबाद, नेवार्क से मुंबई-अहमदाबाद, सिंगापुर से दिल्ली, दम्मम से कोचि, कुलालमपुर से मुंबई, मनीला से दिल्ली, मसकट से चेन्नई, दुबई से कन्नूर, दुबई से मंगलौर और सिंगापुर से बेंगलुरु-कोचि फ्लाइट आ रही हैं। खास बात यह है कि इन विमानों से 1500 से ज्यादा भारतीयों क वतन वापसी हो रही है।
दरअसल मिशन वंदे भारत के तहत विदेशों में फंसे करीब 1 लाख 95 हजार भारतीयों को स्वदेश लाने का लक्ष्य है। ये वतन वापसी दो चरणों के जरिये की जा रही है। पहला चरण 15 मई तक चलेगा।
Published on:
12 May 2020 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
