
समस्या का समाधान निकालने तक हमारा प्रयास जारी रहेगा।
नई दिल्ली। कृषि कानूनों मे मुद्दे पर किसान संघों के नेताओं से आठवें दौर की बातचीत शुरू होने से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि हम आज इस समस्या का एक सकारात्मक समाधान निकाल पाएंगे। हम बैठक में सभी मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा करेंगे।
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विरोध कर रहे किसान पहले ही अपना आंदोलन तेज करने के संबंध में अल्टीमेटम दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए बीच का रास्ता अख्तियार करने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि आंदोलनकारी किसानों ने शनिवार को घोषणा की थी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो गणतंत्र दिवस के मौके पर वे राष्ट्रीय राजधानी में किसान गणतंत्र परेड निकालेंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि वे सरकारी परेड खत्म होने के बाद अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर शहर में मार्च करेंगे।
Updated on:
04 Jan 2021 01:11 pm
Published on:
04 Jan 2021 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
