केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का दावा - जनवरी 2021 तक भारत की होगी अपनी कोरोना वैक्सीन
- अपनी कोरोना वैक्सीन की सूचना 130 करोड़ भारतीयों के लिए खुशखबरी।
- जून-जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने में भी सक्षम।

नई दिल्ली। एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में दिल्ली में रिकॉर्ड 131 लोगों की मौत हुई तो दूसरी तरफ कोविद-19 से राहत मिलने की सूचना भी मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दावा किया है कि जनवरी, 2021 तक भारत की अपनी स्वदेशी वैक्सीन बाजार में आज जाएगी। यानि सिर्फ डेढ महीने बाद भारत के पास कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन होगीे। कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन की ये सूचना 130 करोड़ भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जून-जुलाई तक हम 30 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने में भी सक्षम होंगे।
बड़ी कंपनियां अपना टीका 95% तक असरदार रहने का दावा कर रही, वैक्सीन के दावों से चढ़े कंपनियों के शेयर
24 घंटे में 131 की मौत
आपको बता दें कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दिल्ली में 7,486 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5,03,084 हो गई है। दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 89.98 फीसदी है। जबकि डेथ रेट 1.58% और पॉजिटिविटी रेट 12.03% है। दिल्ली में अभी तक कोरोना के इलाज से 4,52,683 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi